फडणवीस बोले - विपक्ष को उसी की भाषा में देंगे जवाब, उम्मीदवारों के चयन पर रखा जाएगा खास ख्याल

नागपुर: विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा लगातार काम में लगी हुई है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को नागपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र नागपुर दक्षिण-पश्चिम, विदर्भ सहित महाराष्ट्र में पार्टी की रणनीति सहित चुनौतियों को लेकर विस्तार से अपनी बात कही। शहर के सिविल लाइंस में आयोजित इस ‘मीट द प्रेस’ में कई पत्रकार शामिल हुए। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बीते साढ़े सात सालों में विदर्भ में किए कामों पर अपनी बात रखी।
फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर विदर्भ का जितना विकास किया गया है, आज तक उसे कोई नहीं कर पाया है। अपने कार्यकाल के दौरान विदर्भ की 76 परियोजनाओं का काम पूरा किया है। वहीं 25 का काम जारी है, आने वाले दिनों में वह भी पूरा हो जाएगा।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि घोसीखुर्द सहित नलगंगा-वैनगंगा परियोजना विदर्भ के लिए वारदात साबित होगी। दोनों परियोजना के पूरा होने के बाद 80 प्रतिशत विदर्भ में पानी की समस्या समाप्त हो जायेगी। इसी के साथ उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने नागपुर, अमरावती में स्थापित होने वाले उद्योगों पर भी खुलकर बात की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “नागपुर हो अमरावती या नक्सल प्रभावित गड़चिरोली हम लगातार उद्योगों को स्थापित करने में लगे हुए हैं।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, जहां तक हम विदर्भ को ला चुके हैं, अब उसे कोई पीछे नहीं कर सकता।
अपनी बातचीत में फडणवीस ने नागपुर में किए कामों का खास उल्लेख किया। फडणवीस ने कहा कि, नागपुर में एम्स लाना हो, ट्रिपल आईटी, आईआईएम सहित लॉ कॉलेज की स्थापना करवाना हो। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से हम यह करने में सफल हुए हैं। इसी के साथ फडणवीस ने मिहान में निर्मित हो रहे फोल्कन विमान को लेकर कहा कि, नागपुर पहला शहर होगा देश में जहां पूरा विमान तैयार होगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही उसका उद्घाटन करेंगे।
विपक्ष को उसकी भाषा में जवाब
फडणवीस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी खुलकर बात की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, विपक्ष के आरक्षण को लेकर बनाए नैरेटिव और उम्मीदवारों का चयन हमारे खिलाफ गया। विधानसभा में उसकी पुनर्वृत्ति न हो इसको लेकर हमने काम शुरू कर दिया गया है। आगमी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन पर खास खयाल दिया जायेगा। विपक्ष के नैरेटिव को काउंटर को लेकर भी बड़ी बात कही। डीसीएम ने कहा कि, विपक्ष को अब उसी उसी के भाषा में जवाब दिया जाएगा। महायुति में सीट बटवारा पर बोलते हुए कहा कि, पिछले चुनाव में हैं जितनी सीटों पर लड़े थे इस बार भी उसी के आसपास हम चुनाव लडेंगे।

admin
News Admin