कानून व्यवस्था पर नागपुर को किया जा रहा बदनाम, देवेंद्र फडणवीस बोले- एक बार आकर तो देखो

नागपुर: संतरानगरी को देश के उन चुनिंदा शहरों में गिना जाता है, जहां अपराध का स्तर बेहद कम है। लेकिन हाल ही के कुछ सालों में शहर में होने वाले अपराध लगातार सुर्खियों में रह रहे हैं। शहर में कानून व्यवस्था को विपक्ष द्वारा भी लगातार सवाल उठाता रहा है। वहीं अब इन लोगों को राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि,"कानून व्यवस्था पर ऊँगली उठाने वालों को नागपुर आना चाहिए और देखना चाहिए की यहां कैसा विकास हो रहा है।" फडणवीस शुक्रवार को लकड़गंज स्थित स्मार्ट पुलिस स्टेशन और पुलिस क्वार्टर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां बोलते हुए यह बात कही।
फडणवीस ने कहा, “वर्तमान में मैं राज्य का गृहमंत्री हूँ। पिछले समय मैं मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्रालय भी मेरे पास था। वर्तमान में अगर नागपुर में कोई अपराध होता है तो उसका बड़ा हल्ला पीटा जाता है। कहते है देखो गृहमंत्री के जिले में क्या हो रहा है? मैं उन्हें कहना चाहता हूँ नागपुर बेहद शांत शहर है। यहाँ सामान्य व्यक्तियों को कोई दिक्कत नहीं होती है। यहां व्यवसाई और उद्योग को कोई परेशान नहीं करता।”
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए जो लोग नागपुर शहर की बदनामी करने का कोशिश करते हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूँ कि, कुछ दिन यहाँ आकर गुजरो और देख यह कितना अच्छा शहर है। इसी के साथ यहां कैसा विकास हो रहा है।”
पोलिसिंग में गुणत्मव परिवर्तन का किया काम
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “शहर में अपराध कम करने और पोलिसिंग में गुणत्मव परिवर्तन करने का काम पिछले समय हमने किया है। पूरा शहर सीसीटीवी की निगरानी में हैं। शहर में बेहद अच्छा कमांड और कंट्रोल बनाया है। इन कैमरों की मदद से हमें अपराधो में कमी लाने में मदद मिली है।” नागपुर पुलिस की तारीफ करते हुए फडणवीस ने कहा, आज पुलिस की तत्परता के कारण ही शहर में अपराध कम हुआ है।

admin
News Admin