Nagpur: परिजनों ने गुमशुदगी की लिखाई रिपोर्ट, पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार!

नागपुर: गरोबा मैदान परिसर में रहने वाला 82 वर्षीय भास्कर उत्तम गजभिए 26 अप्रैल को दोपहर अपने घर से पैदल ही बीड गांव जाने के लिए निकले थे। दरअसल बीड गांव में उनके बेटे का फेब्रिकेशन का काम चल रहा है। वाठोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत डंपिंग यार्ड परिसर में एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद यह कार चालक उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर गया, परंतु वहां पर गंभीर रूप से घायल होने के चलते डॉक्टर ने उसे मेडिकल अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
बताया जा रहा है कि अश्विन पांडे नामक यह कार चालक इस बुजुर्ग को घायल अवस्था में पारडी चौक पर ही छोड़कर भाग गया था। वही रात भर घर नहीं आने के चलते भास्कर गजभिए के परिजनों ने उसकी गुमशुदा होने की शिकायत 27 अप्रैल को लकड़गंज पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
पारडी पुलिस को भास्कर गजभिए गंभीर घायल अवस्था में मिला था जिसे पुलिस इलाज के लिए मेओ अस्पताल लेकर गई परंतु अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
हालांकि लावारिस हालत में मिलने के चलते पारडी पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के ही भास्कर गजभिए के शव को मोक्ष धाम घाट में दफन कर दिया। सोमवार शाम जांच के दौरान पारडी पुलिस ने मृतक के बेटे रोशन गजभिए को मृतक की पहचान के लिए पुलिस थाने बुलाया था, जहां उन्होंने फोटो देखते ही बुजुर्ग की पहचान अपने पिता के रूप में की।
इस घटना के बाद पुलिस थाने में लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर शव को उनके हवाले करने की मांग की। तो वही इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले अश्विन पांडे नामक आरोपी को भी वाठौडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin