Nagpur: MIDC के लिए जमीन नहीं देंगे पटगोवारी गांव के किसान

नागपुर: जिले के पटगोवारी गांव के किसानों ने सामूहिक चर्चा के बाद क्षेत्र में आने वाली MIDC को अपनी खेती की जमीन नहीं देने का निर्णय लिया है। साथ ही SDO कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी करने वाले है।
रामटेक और पारशिवनी तहसील के पटगोवारी, आमडी, चिंचभुवन, नयाकुंड सहित कुल 4 गांवों के लगभग 900 किसानों की 3000 हजार एकड़ कृषि भूमि MIDC में जाने वाले हैं। इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2023 को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
इसी विषय पर प्रहार जनशक्ति पक्ष के जिलाध्यक्ष रमेश कारेमोर, पंचायत समिति सदस्य कला ठाकरे की उपस्थिति में पटगोवारी गांव के किसानों ने अपनी कृषि भूमि नहीं देने का निर्णय लिया है। साथ ही आंदोलन का भी इशारा दिया है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin