Nagpur: अवैध वेंडरों और पैंट्री कार कर्मियों के बीच मारपीट, नागपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हुआ हंगामा

नागपुर: दानापुर एक्सप्रेस की पैंट्री कार में अवैध रूप से सामान बेचने वाले ठेकेदार के लोगों का पैंट्री कार के वेंडरों से मारपीट हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि नागपुर रेलवे स्टेशन पर भी उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ ने मारपीट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
रेलवे सुरक्षा बल की सख्ती के बावजूद स्टेशन और ट्रेनों में अवैध वेंडरों की संख्या कम नहीं हो रही है। अब तो अपना सामान बेचने की होड़ में ये वेंडर मारपीट करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में सामने आया जहां अवैध वेंडरों और पैंटी कार स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म दो पर कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति बन गई।
दरअसल, बैतूल से नागपुर तक अवैध वेंडरिंग करके पानी, कोल्डड्रिंक और छाछ आदि पेय पदार्थ बेचने वाले अवैध वेंडरों की पैंटी कार स्टाफ के साथ बहस हो गई। बताया जा रहा है कि स्टाफ ने अवैध वेंडर को पानी बोतल बेचने से रोका था। कुछ देर में ही उनके बीच गाली गलौज के बाद हाथापाई शुरू हो गई। यह बात तब पैंट्री कार के मैनेजर तक पहुंची, जिन्होंने कुछ अवैध वेंडरों को पैंटी कार में ही बैठा दिया। इस दौरान
यह ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही दोनों ओर से फिर से हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। इसी बीच रेलवे स्टेशन पर गस्त कर रही है।
आरपीआफ की टीम वहां पहुंची और मामला शांत करवाया। बाद में मारपीट करने वाले चार युवकों को भी गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा गया। हालांकि इस घटना के दौरान नागपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी के साथ ही हंगामा मच गया था।

admin
News Admin