कर्नाटक के वोटर ने नागपुर से नामांकन किया दाखिल, भाजपा से सोलापुर लोकसभा सीट से मांगा था टिकट

नागपुर: लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नागपुर लोकसभा सीट से पहला नामांकन हो गया है। नामंकम दाखिल करने वाले उम्मीदवार की पहचान वेंकटेश्वर महास्वामी के रूप में हुई है। महास्वामी मूलतः कर्नाटक के विजापुर जिले के रहवासी हैं। हालांकि, नामांकन दाखिल करने के बाद महास्वामी ने बताया कि, वह सोलापुर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने आगमी चुनाव में गडकरी के समर्थन में प्रचार करने की बात भी कही।

admin
News Admin