जनता के काम के लिए मुख्यमंत्री रास्ते पर भी साइन देते है.. एक सीएम वो थे जिनके जेब में पेन तक नहीं होता था- बावनकुले

नागपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.. शुक्रवार को अपने नागपुर स्थित निवास स्थान में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बावनकुले ने कहा की राज्य की सरकार हमेशा जनता के लिए तत्पर है इसलिए हम देखते है की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रास्ते पर भी जनता की समस्याओं का समाधान करते है और निवेदनों पर साइन करते है.बावनकुले ने कहा की ऐसा अनुभव गुरुवार को भी उन्हें हुआ.जब एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री पहुंचे तो कार्यक्रम के दौरान भी लोग उनके पास अपनी शिकायतों के समाधान के लिए पहुंचे। सीएम ने बीच रास्ते पर ही शिकायतों के कागज पर अपने हस्ताक्षर दिए.उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बावनकुले ने कहा की पहले के मुख्यमंत्री के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान तो उनके पास पेन तक दिखाई नहीं दिया।
2024 तक सरकार स्थिर,विपक्ष के लिए 2029 में संभावना
गुरुवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा था की वो कल कृषि मंत्री रहे या न रहे इसकी कोई गारंटी नहीं। कृषि मंत्री के इस बयान को लेकर बावनकुले से सवाल किया गया की क्या शिंदे सरकार के मंत्री सरकार को लेकर अस्वस्थ है इस पर बावनकुले ने कहा की मौजूदा सरकार स्थिर है इसे कोई खतरा नहीं है। सरकार 2024 तक चलेगी और हमारा गठबंधन लोकसभा की 48 सीटें और विधानसभा में 200 से अधिक सीटें जीतेगा। विपक्ष के लिए अगर कोई नई संभावना बन सकती है तो वो 2029 में ही संभव है.

admin
News Admin