वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का महाविकास अघाड़ी पर आरोप, कहा - टेंट लगाकर कांग्रेस विधायकों ने भरवाए योजना के गलत फॉर्म
नागपुर: वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने महाविकास अघाड़ी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी की भूमिका लाड़ली बहन योजना के विरुद्ध है. कांग्रेस के विधायकों ने टेंट लगाकर लाड़ली बहन योजना के जानबूझकर गलत फॉर्म भर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “लाड़ली बहन योजना शुरू होने के बाद से महाविकास अघाड़ी के पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि राज्य कर्जदार हो जाएगा. इसलिए अजित पवार ने भी कहा था कि एमवीए की सरकार आयी तो वे लाड़ली बहन योजना बंद हो जायेगी.”
राजनीतिक अपराध वापस
मुनगंटीवार ने कहा कि कोर्ट के माध्यम न्याय में देरी होती है. इस पर कोर्ट ने तय किया है कि सामन्य नागरिक या कार्यकर्ता पर कोई राजनैतिक मुकदमा नहीं होगा. लेकिन विधायक और सांसद पर लगे आरोप वापस नहीं लिये जा सकते.
देखें वीडियो:
admin
News Admin