Nagpur: कामठी के भूगांव में आग लगने से जले चार घर, करीब 20 लाख रुपये का नुकसान, कोई हताहत नहीं

नागपुर: नागपुर जिले की कामठी तहसील के भूगांव में भीषण आग लग गई। इस आग में चार घर जलकर बर्बाद हो गए हैं। आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
कामठी तहसील के भुगाव में अचानक से आग लगी और देखते ही देखते ये आग ४ घर तक फ़ैल गई। इस आग में इन चरों का घर का पूरा घरेलु सामान जलकर बर्बाद हुआ है।
बताया जा रहा है की सबसे पहले एक घर में आग लगी, उसके बाद आग की लपटें इतनी तेजी से बढ़ी कि अन्य घर भी उसके चपेट में आ गए। वो तो गनीमत रहा कि लोग बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान को कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। बाद में इस आग की खबर मिलने पर दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

admin
News Admin