दोस्त ने मांगे उधारी के पैसे तो लोहे की रॉड से किया हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नागपुर: कामठी थाना अंतर्गत उधर में दिए पैसे मांगने पर युवक पर उसके दोस्त ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद इकबाल (24, कादर झेंडा, कामठी) और मोहम्मद उमर मियान (19, फुटाना ओली चौक) निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी के भाई मोहम्मद मुज्जमिल कुरैशी (32) ने आरोपी इक़बाल को चार हजार रूपये उधर में दिए थे। 29 अप्रैल को वह पाने पैसे मांगने के लिए आरोपी के घर पंहुचा। पैसे मांगने पर आरोपी ने विवाद करने लगा। इस दौरान आरोपी ने अपने साथी की मदद से रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में फरियादी का भाई घायल हो गया। इसके बाद उसे इजाल के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin