गडकरी धमकी मामला: जाँच में आतंकवादी लिंक आया सामने, नागपुर पुलिस की तीन टीम कर्नाटक रवाना

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी धमकी मामले (Nitin Gadkari Threat Call Case) में रोजाना नई और सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। जांच में आरोपी जयेश पुजारी उर्फ़ शाबिर के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पीएफआई (PFI), लश्कर-ए-तैयबा सहित कई अन्य संगठनों से लिंक सामने आया है। इसी की जांच को लेकर बुधवार को नागपुर पुलिस (Nagpur Police) की तीन टीम कर्नाटक (Karnataka) रवाना हो गई। तीनों टीम बेलगाम, बेंगलुरु और मंगलुरु जेल जाकर जयेश से संबंधित लोगों की जांच करेंगी।
ज्ञात हो कि, अभी तक की पूछताछ में जयेश से कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। जांच में पता चल है कि, जेल में जाने के पहले ही उसके प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पीएफआई, लश्कर-ए-तैयबा सहित तमाम आतंकवादी संगठन और माफियाओं के साथ संबंध था। वहीं यह भी सामने आया है कि, उसने जेल के अंदर ही बम बनाना सीखा था। जांच में यह भी पता चल यही कि, पीएफआई सदस्य अकबर पाशा के कहने पर जयेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दी थी।
तीन टीम रवाना हुई कर्नाटक
यह जानकारी सामने आने के बाद आगे की जाँच के लिए आज बुधवार को नागपुर पुलिस की तीन अलग-अलग टीम कर्नाटक के लिए रवाना होगी। यह टीमें बेलगाम, बैंगलोर और मंगलौर के जेलों में बंद पीएफआई सदस्य अकबर पाशा सहित कैप्टन नसीर, फहद कोया राशिद मालाबारी और अन्य आतंकी साथियों के साथ पूछताछ करेगी। इस बात की जानकारी नागपुर पुलिस एसीपी डॉ. नीलेश पालवे ने दी।
जानकारी सही इसकी होगी जांच
एसीपी पालवे ने कहा कि, जांच में आरोपी के कई आतंकवादी संगठनो और प्रतिबंधित संगठनो के संपर्क में रहने की बात सामने आई। इसके बाद यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू हुई है। तीनों टीम वहां जाएगी और जयेश के निशंदेशी पर संदिग्ध से पूछताछ करेगी और सभूत इकट्ठा करेगी।" सूत्रों से मिली इस दौरान जयेश को आतंकियों ने बम बनाना सिखाया। इसी के साथ वीवीआईपी को धमकाने का काम भी शुरू किया। गडकरी के पहले कई लोगों को गडकरी के तर्ज पर धमकी देकर फिरौती मांगी गई थी।
14 जनवरी और 21 मार्च को आए थे धमकी भरे कॉल
इस बीच बेलगाम जेल में बंद जयेश पुजारी ने 14 जनवरी और 21 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन किया। पहली बार उसने 100 करोड़ रुपये और दूसरी बार 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जयेश पुजारी ने फिरौती नहीं देने पर नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी थी।

admin
News Admin