Nagpur: सरकार ने महा मेट्रो को दी पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ की जमीन

नागपुर: नागपुर के रामदासपेठ स्थित डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ की 6980 स्क्वेयर मीटर जगह सरकार ने महा मेट्रो को दे दी है. यह जमीन निशुल्क की गयी है जिसके एवज में महा मेट्रो अपने खर्च से विद्यापीठ के दो हॉस्टलों का निर्माण किया जायेगा.
गौरतलब हो की महा मेट्रो का मुख्यालय जिस जगह में है वह ज़मीन भी पूर्व में विद्यापीठ की थी. करीब डेढ़ साल पहले महा मेट्रो ने अपने मुख्यालय से सटकर राज्य सरकार से अतिरिक्त जगह की मांग की थी. 27 अक्टूबर को कृषि विभाग ने आदेश जारी कर ज़मीन महा मेट्रो को आवंटित कर दी.
शहर के मुख्य परिसर रामदासपेठ और इससे जुड़े हुए कई इलाको में विद्यापीठ की काफी जगह है. जिसे लेकर कई तरह की दिक्कत है. विद्यापीठ की ज़मीन में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. जल्द की महा मेट्रो के दूसरे चरण का काम शुरू होने वाला है. ऐसे में इस जगह को मेट्रो अपने लिए अहम बता रही है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin