संविदा कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री फडणवीस से बातचीत के बाद हड़ताल ली वापिस, सरकार बोली- मांगो पर हम सकारात्मक

नागपुर: विविध मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचरियों ने हड़ताल वापस ले ली है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मध्यस्थ के बाद कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ली है। वहीं आंदोलन पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा, कर्मियों की कई मांगें उचित है। और सरकार उसपर सकारात्मक है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महावितरण में कार्यरत कोंट्राक्टुअल बिजली कर्मचारियों की मांगो पर राज्य सरकार का रुख सकारात्मक होने की बात कही है। फडणवीस ने कहा कि इन कमर्चारियों के कई प्रश्न वास्तविक हैं और उनकी यह मांगों को लेकर हम जो भी मार्ग निकाल सकते हैं, निकालेंगे।
उन्होंने कहा, “सरकार इनकी मांगों को लेकर सकारात्मक है और उनपर हम जरूर विचार करेंगे। उनके मेडिकल क्लेम, इन्शुरन्स समेत कई विषयों पर रस्ता निकाला जायेगा। लेकिन किसी भी प्रकार की अनुशासनहिता, हिंसा को हम बिलकुल सहन नहीं करेंगे।”
देखें वीडियो:

admin
News Admin