सोलर प्लांट मृतकों को लेकर सरकार की बड़ी घोषणा, हर परिवार से एक को मिलेगी सरकारी नौकरी
नागपुर: काटोल तहसील के बजारगांव स्तिथ सोलर प्लांट बलास्ट मामले में सरकार ने बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत हादसे में मरने वाले सभी मृतकों के परिवार में से एक को सरकारी नौकरी दो जायेगी। विधान परिषद में बोलते हुए सुरेश खाड़े ने यह जानकारी दी।
16 दिसंबर को बाजार गांव स्थित आयुध निर्माण करने वाली सोलर इंडस्ट्रीज में बलास्ट हो गय था। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें छह महिलाएं और तीन पुरुष थे। शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया और जांच की मांग करते हुए पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की थी।
बुधवार को इसी मुद्दे पर पूछे सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खाड़े ने कहा कि, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता घोषित की है। इसके तहत सरकार की तरफ से पांच लाख और कंपनी की तरफ से 20 ऐसे कुल 25 लाख दिए गए हैं। इसी के साथ उन्होंने हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने की बात भी कही।
admin
News Admin