नागपुर में गुड़ी पाड़वा का उत्साह, उपमुख्यमंत्री फडणवीस और अभिनेत्री प्राजक्ता माली शोभायात्रा में हुई शामिल

नागपुर: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. हर तरफ उत्साह का माहौल है. नागपुर में भी गुड़ी पाड़वा की धूम देखने को मिली. लक्ष्मीनगर चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ हिंदू नववर्ष का स्वागत किया गया. खास बात यह कि इस शोभायात्रा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री प्राजक्ता माली भी शामिल हुई.
नागपुर में गुड़ी पाड़वा शोभयात्रा में महिलाएं, छात्र और आम लोग पारंपरिक पोशाक में शामिल हुए. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विकास केंद्र की स्थापना भी की.
वहीं, इस दौरान अभिनेत्री से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ाव को लेकर सवाल किया गया। इस पर प्राजक्ता ने कहा कि जहां-जहां नियम और अनुशासन से सनातन धर्म का पालन होगा, मैं वहां-वहां रहूंगी ही.

admin
News Admin