मनसर मोइल खदान के सैकड़ों कर्मचारी भूख हड़ताल पर, भूख हड़ताल में लगभग 700 श्रमिक हुए शामिल, हड़ताल से कंपनी की उत्पादन क्षमता प्रभावित
नागपुर: नागपुर जिले के रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाली मनसर मोयल खदान के सैकड़ों कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है.
राष्ट्रीय मैंगनीज मजदूर संघ नागपुर द्वारा श्रमिकों की विभिन्न मांगों से कंपनी प्रबंधन सहित क्षेत्रीय श्रम आयुक्त को बार-बार अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गये है.
इस दौरान कंपनी प्रबंधक ने अनशनकारियों पर पथराव कर अनशन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कर्मचारियों ने अपनी भूख हड़ताल जारी रखी. इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय मैंगनीज मजदूर संघ के करीब 700 कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.
admin
News Admin