Nagpur: संपत्ति विवाद में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नागपुर: बेलतरोड़ी थाना अंतर्गत संपत्ति विवाद में पति द्वारा पत्नी की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति बाबाराव नागपुरे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की पहचान सैजाबाई नागपुरे (53, शिवनगांव) निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष को शिवनगाव परिसर से एक नागरिक ने फोन कर जानकारी दी थी कि एक व्यक्ति एक महिला को पत्थर से बड़ी बेरहमी से मार रहा है। इसी सूचना पर बेलतरोड़ी पुलिस की टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां सैजा बाई नामक महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी और घटनास्थल पर ही आरोपी बाबाराव नागपुरे भी मौजूद था। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही हिरासत में लिया और मृतक महिला के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
दरअसल सैजाबाई नागपुरे आरोपी बाबाराव की दूसरी पत्नी थी, जो कि 20 साल से उसके साथ साकेत नगरी बेलतरोड़ी में रह रही थी। शिवनगाव पुनर्वास में बाबा राव को सरकार की ओर से जमीन मिली थी। महिला ने साकेत नगरी के घर को भी अपने नाम करवा लिया और उसके बाद से सैजाबाई साकेत नगरी के घर में अकेली रह रही थी और उसने अपने पति को घर से भी निकाल दिया था।
सैजाबाई खापरी पुनर्वास की जगह पर भी कब्जा करने के उद्देश्य से साफ सफाई के लिए प्लॉट पर पहुंची थी। उसी दौरान आरोपी बाबा राव को भी इस बारे में पता चला और वह भी वहां पर पहुंच गया। तब इन दोनों की आपस में बहस बाजी हुई जिसमें बाबा राव ने उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी ।

admin
News Admin