मेडिकल में काम अगर क़्वालिटी का नहीं हुआ तो मैं लगाऊंगा अलग वाला इंजेक्शन-फडणवीस
नागपुर- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन किया। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि नागपुर के दोनों मेडिकल कॉलेजो को बेहतर दर्जे का बनाने के लिए जीतनी भी निधि लगेगी वो उपलब्ध करवाएंगे लेकिन अगर किसी ने काम में लापरवाही की तो उसे वो खुद एक अलग तरह का इंजेक्शन लगायेंगे। नागपुर के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों,जीएमसी और आयजीजीएमसी में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार ने निधि उपलब्ध कराई है..सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीएमसी में विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए फडणवीस ने दिल्ली स्थित एम्स का उदाहरण देते हुए कहा की वो चाहते है की नागपुर के दोनों प्रमुख मेडिकल कॉलेज और अस्पताल किसी निजी अस्पतालों से भी बेहतर सुविधाओं वाले बने.इसके लिए जो भी निधि जरूरत होगी वो उपलब्ध करवाएंगे। लेकिन इसके साथ ही फडणवीस ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी की अगर काम में लेकर किसी तरह की लापरवाही बरती गयी तो उन्हें खुद एक अलग तरह का इंजेक्शन लगाना पड़ेगा।
फडणवीस ने कहा की मेडिकल को लेकर आम लोगों में छवि कुछ बेहतर नहीं है.. यहाँ के ऑपरेशन थियेटर की स्थिति ऐसी है की मरीज को हार्ड अटैक आ जाये लेकिन हमें इस स्थिति को बेहतर करना पड़ेगा। फडणवीस ने अपने जन्म का जिक्र करते हुए कहा की उनका जन्म नागपुर का है लेकिन उनकी असली मातृभूमि मेडिकल अस्पताल है क्यूंकि उन्होंने यही जन्म लिया इसलिए मातृभूमि का कर्ज उतारने के लिए कुछ भी करना पड़े वो करेंगे जीतनी जरुरत होगी उपलब्ध करवाएंगे।
उपमुख्यमंत्री के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार विशेष ध्यान दे रही है.. गरीब और सामान्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। उनका खुद का मत है की जिन अस्पतालों में सामान्य लोग इलाज करवाते है वह विधायकों और मंत्रियो को भी इलाज लेना चाहिए। फडणवीस ने नागपुर के जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर को मेडिकल अस्पताल में होने वाले विकास कामों पर नज़र रखने का निर्देश दिया।
admin
News Admin