बम की धमकी मिलने के चलते जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट नागपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई डायवर्ट

नागपुर: जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। क्रू को धमकी भरा एक पोस्टर, जिसमें ‘ब्लास्ट’ लिखा हुआ था, फ्लाइट के बाथरूम में दिखा। बाद में फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। जांच के बाद फ्लाइट ने दोबारा हैदाबाद के लिए उड़ान भरी। इंडिगो ने बताया कि जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।
जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6 E-7308 ने रविवार को सुबह 8 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस बीच एक महिला केबिन क्रू ने फ्लाइट के बाथरूम में टॉयलेट रोल के एक टुकड़े पर नीले रंग की स्याही से लिखा एक संदेश देखा, जिसमें लिखा था कि सुबह 9 बजे विस्फोट। इसके बाद विमान को 9 बजकर दस मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं। सीआईएसएफ के अलावा नागपुर पुलिस भी मौजूद रही। इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने बताया कि विमान में 69 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से विमान को बम से उडाने की धमकी लिखी थी। सैकिया ने पायलट को सूचना दी। जिसने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी।
इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो ने भी प्रेस रिलीज जारी कहा कि धमकी भरा संदेश मिलने के बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया और फ्लाइट के भीतर रखे सामान की जांच की गई।
एक घंटे की देरी से फ्लाइट ने दोबारा हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोनेगांव पुलिस में मामला दर्ज किया है।

admin
News Admin