logo_banner
Breaking
  • ⁕ मनपा और निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, मुख्यमंत्री फडणवीस-शिवप्रकाश ने संभाली संगठन मज़बूती की कमान ⁕
  • ⁕ Amravati: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 24 हजार मूल्य की 12 अवैध तलवारें जब्त; आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ नागपुर सहित विदर्भ में शीत ऋतु की दस्तक, 17 डिग्री सेल्सियस के साथ वाशिम रहा सबसे ठंडा ⁕
  • ⁕ Bhandara:चिल्लर पैसों को लेकर महिला कंडक्टर ने यात्री के साथ की मारपीट; साकोली बस स्टैंड की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ⁕
  • ⁕ स्नातक सीट चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी की तेज, वरिष्ठ नेता सतेज (बंटी) पाटिल को बनाया विदर्भ विभाग समन्वयक; नागपुर सहित छह जिलों के प्रभारियों के नाम का भी किया ऐलान ⁕
  • ⁕ Bhandara: नगर परिषद चुनाव से पहले भाजपा को झटका, दो पूर्व नगर सेवकों ने समर्थकों सहित थामा शिवसेना का दामन ⁕
  • ⁕ धर्मराव बाबा आत्राम का भाजपा पर बड़ा आरोप, मुझे हराने भतीजे को डमी उम्मीदवार बना किया खड़ा; निकाय चुनाव में गठबंधन साथियों को नहीं देंगे एक भी सीट ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

बम की धमकी मिलने के चलते जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट नागपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई डायवर्ट


नागपुर: जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। क्रू को धमकी भरा एक पोस्टर, जिसमें ‘ब्लास्ट’ लिखा हुआ था, फ्लाइट के बाथरूम में दिखा। बाद में फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। जांच के बाद फ्लाइट ने दोबारा हैदाबाद के लिए उड़ान भरी। इंडिगो ने बताया कि जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6 E-7308 ने रविवार को सुबह 8 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस बीच एक महिला केबिन क्रू ने फ्लाइट के बाथरूम में टॉयलेट रोल के एक टुकड़े पर नीले रंग की स्याही से लिखा एक संदेश देखा, जिसमें लिखा था कि सुबह 9 बजे विस्फोट। इसके बाद विमान को 9 बजकर दस मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। 

एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं। सीआईएसएफ के अलावा नागपुर पुलिस भी मौजूद रही। इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने बताया कि विमान में 69 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से विमान को बम से उडाने की धमकी लिखी थी। सैकिया ने पायलट को सूचना दी। जिसने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी। 

इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो ने भी प्रेस रिलीज जारी कहा कि धमकी भरा संदेश मिलने के बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया और फ्लाइट के भीतर रखे सामान की जांच की गई। 

एक घंटे की देरी से फ्लाइट ने दोबारा हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोनेगांव पुलिस में मामला दर्ज किया है।