जनता को महंगाई का झटका, अमूल ने प्रति लीटर दूध की कीमत दो रुपए बढ़ाई

नागपुर: महंगाई से जूझ रही जनता को फिर बड़ा झटका लगा है। दूध निर्माता कंपनी अमूल ने अपने सभी तरह के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने दो रूपए प्रति लीटर कीमत बढ़ने का निर्णय लिया है। नई दरें आज रात आधी रात से लागू होंगी।
नई दरें लागू होने के बाद अमूल ताजा 66 रूपये लीटर हो गया है, जो पहले 64 रुपए लीटर था। वहीं अमूल गोल्ड जो पहले 80 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था वह बढ़ोतरी के बाद 82 रूपये प्रति लीटर बिकेगा।

admin
News Admin