Nagpur: घायल T53 बाघ को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, किया जा रहा इलाज

नागपुर: जिले की रामटेक तहसील के देवलापार (वन्यजीव) वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले खुर्सापार बीट में विचरण करने वाले घायल बाघ T53 को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, T53 दूसरे बाघ से लड़ते-लड़ते गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस लड़ाई में उसके माथे पर गंभीर चोटें आई थीं, जो प्राकृतिक रूप से ठीक नहीं हो सकती थी। उसके इलाज के लिए उसे कैप्चर किया गया है।
इस बात को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक राजूलकर के द्वारा प्रकरण की जानकारी पशु चिकित्सक सहित वरिष्ठ वन अधिकारियों को दी गई है। जिसके बाद चिकित्सकों की निगरानी में वाघ का रेस्क्यू कर उसकों पिंजरे में डालकर इलाज शुरू कर दिया गया है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin