Nagpur: बुधवार को कुछ देर जमकर हुई बारिश, मौसम में मामूली बदलाव, आज भी बरस सकते हैं बादल
नागपुर: तीन दिन के ब्रेक के बाद शहर में कल बारिश हुई. कल उपराजधानी में जमकर बारिश हुई. कल शाम से रात 10 तक हुई तेज वर्षा ने लोगों को कुछ देर के राहत दी. लेकिन उसके बाद फिरसे उमस भरा मौसम हो गया.
कल शहर के अलग-अलग इलाकों में भिन्न-भिन्न समय पर बारिश हुई. दोपहर को कुछ देर तेज धूप के बाद झमाझम बारिश हुई. एक ओर धुप की रोशनी थी और वहीं तेज बारिश भी हो रही थी. बारिश के बाद भी तापमान में कोई गिरावट नहीं हुई.
बुधवार को तापमान में नाम मात्र का बदलाव हुआ. शहर का अधिकतम तापमान 31.9 दर्ज किया गया जो औसत से 1.4 डिसे ज्यादा रहा. मौसम विभाग अनुमान के अनुसार, अगले 5 दिनों तक विदर्भ में अधिकतम तापमान में बहुत ही मामूली बदलाव होगा.
वहीं, भंडारा, नागपुर, चंद्रपुर, गोंदिया में में कुछ स्थानों पर स्थानों पर बिजली के साथ मध्यम तूफान और तीव्र बारिश होने की संभावना है भी मौसम विभाग ने जताई है.
admin
News Admin