Nagpur: जरिपटका पुलिस थाने का डीबी टीम बर्खास्त, प्रमोद फ्रांसिस हत्याकांड में आरोपी को संरक्षण देने पर हुई कार्रवाई

नागपुर: नागपुर के जरिपटका पुलिस थाना अंतर्गत प्रमोद फ्रांसिस हत्याकांड के मामले में सिकंदर उर्फ शेखू खान को संरक्षण देने से चर्चा में आई जरिपटका थाने की डीबी टीम पर कार्रवाई की गाज गिरी है. पुलिस उपायुक्त कदम द्वारा डीबी की दोनों टीम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद और शहर के अन्य थानों की डीबी टीम के अधिकारी और कर्मियों में भी हड़कंप बच गया है.
मेकोसाबाग के कुख्यात अपराधिक तथा शराब तस्कर शेखू ने पत्नी और साथियों के साथ मिलकर 30 जुलाई की रात अपने शराब के अड्डे से शराब की दो बोतल चुराने के संदेह में अपने कर्मचारी प्रमोद फ्रांसिस की पीटपीट कर हत्या कर दी थी. उसकी योजना फ्रांसिस के हत्या की सच्चाई को छुपाने की थी. पैसों के बल पर इस मामले को छुपाने की कोशिश भी की गई. हालांकि मामला बन नहीं पाया और हत्या की यह बात सामने आ गई. पुलिस ने इस मामले में अभी तक शेखू खान उसकी पत्नी और उसके अन्य साथी को गिरफ्तार किया है.
जांच में पता चला कि इस घटना के समय भी शेखू का शराब का अड्डा जारी था और बिना पुलिस के संरक्षण से यह संभव नहीं था. इस मामले को दबाने के लिए पैसों की भी बात सामने आई जिसके बाद उसे गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद जरीपटका पुलिस की दोनों डीबी टीमों को तुरंत हटा दिया गया है. दो पीएसआई सहित आठ कर्मियों पर इसकी गाज गिरी है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के इस एक्शन के बाद अब शहर के अन्य थानों की डीबी टीम के अधिकारियों और कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है.

admin
News Admin