कलयुगी बेटा! अपनी ही बीमार-लाचार माँ को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से किए कई वार
नागपुर: यशोधरानगर थाना अंतर्गत संजय गांधी नगर, गोंड मोहल्ला, रानी दुर्गावती चौक में एक अत्यंत भयानक घटना घटी है जिसमें एक बेटे ने अपनी ही बार माँ की हत्या कर दी. हत्यारे बेटे ने अपनी माँ पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम दुर्गा रतन मेश्राम (50) है. वह अपने बेटे अंकित मेश्राम (25) के साथ संजय गांधी नगर, गोंड मोहल्ला, रानी दुर्गावती चौक, यशोधरानगर में रहती थी. आरोपी बेटा अंकित पेंटिंग का काम करता है. मृतक महिला के घर से कुछ ही दूर पर उसी मोहल्ले में उसकी बेटी प्रिया शैलेश धनविजय (32) भी रहती है. मृतक दुर्गा लंबे समय से लकवा, बीपी, मधुमेह सहित कई बिमारियों से ग्रसित थी. लकवा होने के कारण मृतक महिला चलने फिरने व बोलने में भी असमर्थ थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की सारी देखरेख खाना पीना मृतका का बेटा अंकित ही करता था. अपनी माँ को नहलाना धुलाना भी अंकित के जिम्मे ही था. वह माँ की सेवा के सारे काम करने के बाद पेंटिंग के काम पर जाता था. रोज-रोज माँ की ऐसी हालत और उसकी सेवा करने से तंग आकर कल आरोपी अंकित अपने पेंटिंग के काम से आने के बाद शाम को करीब सात बजे उसने पहले अपनी माँ का गाला दबाया और बाद में गर्दन और शरीर पर कई वार कर बीमार माँ को मौत के घाट उतार दिया.
कुछ देर बाद मोहल्ले में रहने वाले तन्या तरवाड़े (20) ने इस बात की जानकारी पास में ही रहने वाली मृतका की बेटी प्रिया शैलेश धनविजय को दी. जिसके बाद प्रिया और उसका पति मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी माँ के गाल और गर्दन के पास किसी धारदार हथियार से कई वार किए हैं. यह दर्दनाक नजारा देखने के बाद प्रिया और उसके पति ने यशोधरानगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक माँ दुर्गा को मेयो अस्पताल ले गई. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वास्तव में वृद्ध दुर्गा की उसके घर में मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.
बेटी द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मामला हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने हत्यारे बेटे अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
admin
News Admin