Kamptee: शिविर के नाम पर पिछले चार दिनों से कामठी राशन कार्यालय में लटका ताला, काम पूरा कराने भटक रहे नागरिक

नागपुर: कामठी के तहसील कार्यालय के सभी विभागों में प्रशासन की मनमानी शुरू हो गई. इस बीच शिविर के नाम पर पिछले चार दिनों से राशन कार्यालय में ताला लगा हुआ है. राशन कार्ड के कारण आने वाले नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि सरकारी कार्यालय में कोई स्टाफ न रखकर कैंप के नाम पर विभाग में ताला लगाना कितना उचित है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि राशन विभाग के साथ-साथ शहर की राशन दुकानों में भी गरीबों के अनाज की कालाबाजारी हो रही है. समय पर राशन नहीं मिलने के कारण गरीबों को बार-बार राशन की दुकान पर भटकना पड़ रहा है।
पिछले दो माह से राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की महाफूड वेबसाइट बंद है, जिससे राशन कार्ड से संबंधित सभी ऑनलाइन गतिविधियां बंद हो गई हैं. इससे जिले भर के नागरिकों परेशान हैं। इस वेबसाइट के कारण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का कामकाज ठप हो गया है।
इस विभाग से नाम जोड़ना, नाम कटाना, डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करना, आधार संबंधी कार्य, नया राशन कार्ड, इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होने से आम नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में ये सभी काम बंद होने से सभी तहसीलों में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को परेशानी हो रही है। जहां कुछ समय पहले शुरू वेबसाइट अब बंद होने से कई लोगों का काम रुका हुआ है। नागरिक सरकारी कार्यों के लिए तहसील आते हैं। लेकिन सर्वर की समस्या के कारण काम पूरा नहीं होने पर कर्मचारियों को सात या आठ दिन बाद दोबारा आने को कहा जाता है।
आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों से पूछने पर बताया जाता है कि वेबसाइट अभी चालू नहीं है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक तहसील के स्थानीय विभाग की ओर से कोई हलचल नजर नहीं आ रही है। शिविर के नाम पर कामठी शहर में राशन कार्यालय पर ताला लगा हुआ पाया गया, ऐसा सवाल नागरिकों के बीच उठ रहा है कि कहीं तहसील में राशन कार्यालय को बंद तो नहीं होने वाला?
देखें वीडियो:

admin
News Admin