बीच सड़क पर खराब हुई लाल परी, लगा ट्रैफिक जाम, यात्री हुए हैरान
नागपुर: नागपुर से पवनी जा रही एक एसटी बस अचानक नागपुर स्थित अशोक चौक पर खराब हो गई. बस चलते चलते बस रस्ते में में ही रुक गई. एक ओर जहां बस में बैठे यात्री परेशान हो रहे थे.
वहीं, दूसरी ओर शहर के नागरिक अपने अपने स्थान पर पहुँचने के लिए जद्दोजहद करने लगे. कोई कहीं से तो कोई कहीं से अपना-अपना रास्ता बनाकर निकल रहा था.
जब तक ड्राइवर साहब ये समझने में लगे रहे कि बस में क्या खराबी है. हॉर्न और लोगों के शोर सारा इलाका सराबोर हो चुका था. सड़क पर चारों तरफ से ट्रैफिक जाम होने लगा. वैसे गंभीरता से अधिक यहां कुछ देर के लिए मजाकिया माहौल हो गया था.
admin
News Admin