Nagpur: रामटेक तहसील में बढ़ता जा रहा तेंदुए का आतंक, पिछले 22 दिनों में दो लोगों सहित छह जानवरों का शिकार

नागपुर: पूरी रामटेक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तेंदुए का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 22 दिनों के भीतर तेंदुए ने दो नागरिकों सहित 6 जानवरों का शिकार किया है. अब फिर कन्हान नगर परिषद क्षेत्र में तेंदुए ने एक गाय का शिकार किया और एक अन्य गाय को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
रामटेक तहसील की 65 वर्षीय मिता कुमरे एवं राजकुमार खंडाते का शिकार करने के बाद तेंदुए ने कन्हान नगर परिषद के सिहोरा गांव में घुसकर एक गाय का शिकार करने के बाद एक अन्य गाय को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस बात की जानकारी वन क्षेत्रपाल अनिल भगत को दी गई. वन रक्षक एनके मेश्राम के मौक़े पर पहुंचे और गाय पंचनामा किया. स्थानीय नागरिकों के अनुसार तेंदुआ अभी भी सिहोरा गांव के जंगल में घूम रहा है. इन बढ़ती घटनाओं के चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

admin
News Admin