सोलर कंपनी में हुई लोगों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, कंपनी पर लगाया अत्यधिक काम कराने का आरोप
नागपुर: सोलर कंपनियों में हुए हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में काफई नाराजगी है। लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों पर बनाए जाने वाले दबाव के कारण ये हादसा हुआ।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे हादसे कई बार हो चुके हैं और इनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। नागरिकों ने बताया कि कंपनी स्थनीय लोगों को यहां काम पर नहीं रखती। वह अन्य राज्यों से लोग बुलाती है और 10 हजार रुपये के वेतन में घंटों काम करवाती है, जिसके चलते व्यक्ति की क्षमता नहीं होने के बावजूद भी उसे काम करना पड़ता है और ऐसे हादसे होते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके गांव के कुछ लोग भी यहां काम करते हैं। जिनके बारे में उन्हें अभी तक को जानकारी नहीं मिली है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 मिनट में बचे हुए वर्कर बाहर नहीं भेजे जाते हैं तो वह आंदोलन करेंगे।
admin
News Admin