लोकसभा चुनाव नागपुर एयरपोर्ट के लिए बना फायदे का समय, इतने रुपये की हुई कमाई

नागपुर: नागपुर सहित विदर्भ की सभी दस सीटों पर चुनाव समाप्त हो गए। चार मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा की थी। इसके तहत 19 अप्रैल को पहले चरण और 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान हुआ। चुनाव आम तौर पर बेहद ख़र्चीला होता है, लेकिन इस दौरान कईओं के कमाई का जरिया भी यही होता है। जिसमें नागपुर एयरपोर्ट भी शामिल है। बीते एक महीने में डॉ. बाबासाहेब अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने साढ़े आठ लाख रूपये की कमाई की है।
276 फ्लाइट और हेलकॉप्टर हुए लैंड
20 मार्च को पहले चरण की अधिसूचना जारी हुई थी। वहीं 19 और 26 अप्रैल को मतदान हुआ। पहले चरण में जहां विदर्भ की पांच सीटों और दूसरे चरण में पांच सहित मराठवाड़ा की तीन सीटों पर मतदान हुए। दोनों क्षेत्रों में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के आगमन के कारण पिछले एक महीने से नागपुर हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर और विमानों का आवागमन बढ़ गया है।
एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित पार्टियों के ये स्टार प्रचारक निजी विमान (किराए) से नागपुर आए और हेलीकॉप्टर से विदर्भ और मराठवाड़ा के लिए रवाना हुए। 24 मार्च से 24 अप्रैल 2024 तक नियमित विमानों के अलावा 125 निजी हेलीकॉप्टर और 151 विमान नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इससे नागपुर एयरपोर्ट प्रशासन को विमान की लैंडिंग के लिए 7 लाख 9 हजार 923 रुपए और पार्किंग शुल्क के लिए 91 हजार 424 रुपए मिले. हेलीकॉप्टर लैंडिंग शुल्क 33,920 रुपये और पार्किंग शुल्क 13,908 रुपये था।
इन वीवीआईपी ने किया दौरा
प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद चंद्र पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अन्य बड़े-छोटे नेताओं ने प्रचार और दौरा किया।

admin
News Admin