नागपुर से नितिन गड़करी होगें उम्मीदवार, बोले- अभी तक जो दिखा वो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है

नागपुर: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। हालांकि, पहली लिस्ट में सीनियर मंत्रियों में से एक नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं था। जिसको बाद कयासों का दौर शुरु हो गया। विपक्षी उद्धव ठाकरे ने भी गडकरी का नाम नही होने पर भाजपा पर हमला बोला। वहीं अब चल रहे कयासों पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विराम लगा दिया और जनता से उन्हें मतदान करने का आवाहन किया।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। जहां उन्होंने विविध कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। संभजी चौक पर अयोजित सभा को बोलते हुए गडकरी ने कहा, बीते दस साल में उन्होंने नागपुर शहर में एक लाख करोड़ के काम कराएं हैं। मेट्रो, एम्स, सीमेंट रोड, विश्व स्तरीय कॉलेज ट्रिपल आईटी हो या आईआईएम को नागपुर लाना जैसे काम शामिल है।
गडकरी ने कहा कि, बीते 10 साल के दौरान रोजगार और नौकरी के क्षेत्र में भी बहुत काम हुआ, उसी का परिणाम है की अकेले मिहान में शहर सहित विदर्भ के 68 हज़ार युवाओं को नौकरी मिली है। उन्होंने आगे कहा, शहर के रास्तों को गड्ढा मुक्त करना हो या ट्रैफिक की समस्या को कम करना हो सभी पर काम जारी है। शहर हो या शहर के बाहर हर जगह विकास का काम किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को सहूलियत हो।"
इसी दौरान पहली बार अपने उम्मीदवारी को लेकर चल रहे कयासों के दौर पर विराम लगाते हुए कहा, शहर की जो सीरत बदली है, वह जनता के बदौलत है। अगर जनता हमें मतदान नहीं करती और हमें ताकतवर नही बनती तो यह संभव नहीं था। गडकरी ने आगे कहा, 10 साल से आपका आशीर्वाद मिल रहा है, मैं यह आशीर्वाद लगातार बनाए रखने का आवाहन करता हूं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कह कि, अभी तक जो दिखा है वह ट्रेलर है। असली पिक्चर अभी बाकि है।

admin
News Admin