Lok Sabha Election: विदर्भ की पांच सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय, इन नामों पर लगी आखिर मुहर

नागपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों का चयन शुरु कर दिया है। विदर्भ में 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होंगे। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने विदर्भ की 10 में से पांच सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिया है। आने वाले कुछ दिनों में नामों का एलान होगा।
कांग्रेस ने महाविकास आघाड़ी के तहत चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। जिसके तहत कांग्रेस विदर्भ की 10 सीटों में से छह सीटों पर चुनाव लडेगी। जिसमें नागपुर, चंद्रपुर, रामटेक, गोंदिया-भंडारा, अमरावती और गड़चिरोली सीट शामिल है। वहीं बाकि बची हुई सीट सहयोगी वंचित, शिवसेना और शरद पवार का गुट चुनाव लड़ेगा।
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम को लेकर कांग्रेस नेताओ ने बैठक की। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने अमरावती, नागपुर, गड़चिरोली, रामटेक और चंद्रपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का चयन लगभग हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने अमरावती सीट से बलवंत वानखेड़े, नागपुर से विकास ठाकरे, रामटेक से राजू पारवे, गड़चिरोली से डॉक्टर नामदेव उसेंडी को टिकट मिलना तय हो गया है। वहीं चंद्रपुर सीट से प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी नेता प्रतिपक्ष विजय वाडेटीवार और विधायक प्रतिभा धनोरकर में से किसी एक को प्रत्याशी बना सकती है।
ज्ञात हो कि, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के बीच सीटों का बटवारा हो गया है। इसके तहत अगामी चुनाव में कांग्रेस 19 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेगी। वहीं सहयोगी उद्धव ठाकरे 23 और शरद पवार गुट 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि, सीट बटवारे का आधिकारिक घोषणा 21 मार्च को संयुक्त पत्रकार वार्ता में किया जाएगा।

admin
News Admin