महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को मिला पहला प्रोजेक्ट, नागपुर में मिनी मंत्रालय का करेगा निर्माण
नागपुर: राज्य सरकार द्वारा हाल ही में तैयार किये गए महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन राज्य का अपना पहला प्रोजेक्ट नागपुर में शुरू कर सकता है. जो जानकारी निकल कर सामने आयी है. उसके अनुसार नागपुर में बनने वाले मिनी मंत्रालय को कॉर्पोरेशन की निगरानी में ही तैयार किया जायेगा। इस ईमारत की खासियत रहेगी की यहाँ नागपुर के सभी प्रमुख प्रशासकीय दफ्तर एक ही जगह पर रहेंगे।।
नागपुर के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में नयी प्रशासकीय इमारत के निर्माण को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है. इसके लिए 271 करोड़ रूपए भी मंजूर किये जा चुके है. इस प्रोजेक्ट के लिए विकास एजेंसी और निगरानी का काम महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को दिया जा सकता है. राज्य के मूलभूत विकास के लिए हालही में राज्य सरकार ने इसका गठन किया है और इसकी जिम्मेदारी महा मेट्रो के पूर्व एमडी ब्रजेश दीक्षित को सौंपी गयी है.
जो जानकारी निकल कर सामने आयी है उसके अनुसार एमएसआयडीसी को पहला प्रोजेक्ट नागपुर में मिनी मंत्रालय के तर्ज पर तैयार की जा रही इमारत का काम सौंपा जा सकता है. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सेतु कार्यालय और तहसील ऑफिस को तोड़कर यहाँ अत्याधुनिक 11 मंजिली ईमारत तैयार की जाएगी। जिसमे जिलाधिकारी,विभागीय आयुक्त कार्यालय समेत अन्य प्रशासकीय दफ्तार होंगे।
इस प्रोजेक्ट के लिए सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने महा मेट्रो को भी आग्रह किया था लेकिन कमीशन फ़ीस को लेकर बात अटक गयी जिसके बाद अब यह जानकारी निकल कर सामने आयी है की एमएसआयडीसी इस प्रोजेक्ट की निगरानी करेगा और इसे पूरा करवायेगा। बातचीत लगभग अंतिम स्तर पर है और आने वाले एक हफ्ते में इसे लेकर ऐलान भी किया जा सकता है.. वैसे इसी बीच नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण को भी मंजूरी मिल चुकी है ऐसे में मेट्रो की पहली प्राथमिकता अपनी मूल परियोजना को पूरा करना रहेगा।।
admin
News Admin