हावड़ा - मुंबई रेल मार्ग पर झारखंड में बड़ा हादसा, रेल हादसे की वजह से नागपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित
नागपुर: मंगलवार तड़के लगभग 3:40 बजे हावड़ा से मुंबई जाने वाली हावड़ा - मुंबई मेल ट्रेन चक्रधरपुर के आगे बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में १८ बोगी पटरी से उतरी, राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए है, जबकि २ लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. घायलों में कुकड़ह की हालत गंभीर बताई जा रही है. हावड़ा मुंबई मार्ग पर हुए इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. विशेषकर नागपुर के रस्ते हावड़ा - मुंबई रूट की ट्रेनों पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है.
हावड़ा - मुंबई रुट की जिन ट्रेनों पर असर हुआ है वो इस प्रकार है;
- 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा खड़गपुर-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- 12130 हावड़ा-पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस, यात्रा 29.07.2024 को शुरू हुई, सिनी-कांड्रा-पुरुलिया-हटिया-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, यात्रा 29.07.2024 को शुरू हुई, परिवर्तित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला के रास्ते चलेगी.
- 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, यात्रा 28.07.2024 को शुरू हुई, राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, यात्रा 29.07.2024 को शुरू हुई, राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, यात्रा 28.07.2024 को शुरू हुई, राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, यात्रा 29.07.2024 को शुरू हुई, नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- 12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, यात्रा 28.07.2024 को शुरू हुई, नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- 30.07.2024 को शुरू होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते चलेगी.
- 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-भोजुडीह-बोकारो स्टील सिटी कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते चलेगी.
- 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस, यात्रा 29.07.2024 को शुरू हुई, नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
- टाटानगर - इतवारी ट्रेन और शालीमार - ltt एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द कर दिया गया है.
admin
News Admin