Nagpur: गुरुवार शाम को हुई तूफानी बारिश में गिरे कई पेड़, सफाई में जुटी मनपा

नागपुर: नागपुर में गुरुवार शाम को तूफानी बारिश हुई। इस तूफानी बारिश के दौरान शहर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये। फिलहाल नगर निगम रास्तों की सफाई में जुटी है।
नागपुर में इस बार गर्मी के मौसम में आये दिन बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी दिनभर तेज धूप रहने के बाद अचानक से शाम के समय मौसम कुछ बदला कि मानो ये गर्मी का नहीं बल्कि बरसात का मौसम हो।
तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश से उपराजधानी का मौसम ही बदल गया। तेज हवा ऐसे शहर में कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई।
शहर के पारडी, भांडेवाड़ी, खरबी, वाठोडा समेत कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए. जिससे आर्थिक नुकसान भी हुआ है. साथ ही यातायात भी बाधित हुई . हालाँकि बाद मनपा कर्मियों ने सड़क पर गिरे पेड़ोंको हटाकर सड़कें साफ कर दीं।
देखें वीडियो:

admin
News Admin