मेडिकल प्रशासन का उपक्रम, दिव्यांग पीजी छात्र को उपलब्ध कराई इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर
नागपुर: जीएमसी अस्पताल और कॉलेज ने अपने एक दिव्यांग छात्र की तकलीफ को देखते हुए उसे इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर उपलब्ध कराई है. एक हादसे के बाद चलने फिरने की क्षमता को खो चुके पीजी स्टूडेंट डॉ अंकुश राठोड की पढाई और काम को आसान बनाने को लेकर जीएमसी ने यह सराहनीय पहल की है।
डॉ अंकुश राठोड मेडिकल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट है. नान्देड़ से एमबीबीएस की पढाई करने वाले राठोड की कुछ दिनों पूर्व हुई एक दुर्घटना ने जिंदगी ही बदल दी वो पैरालाइज हो गए। लेकिन हादसे ने अंकुश के हौसले को परास्त नहीं किया उन्होंने पीजी के लिए इंट्रेंस टेस्ट दी और उन्हें नागपुर का जीएमसी कॉलेज मिला. कॉलेज ज्वाइन करने के बाद मुश्किलें और बढ़ गयी। अंकुश की जिंदगी व्हीलचेयर के सहारे थी जो जीएमसी आने के बाद और बढ़ गयी. जिसे देखते हुए कॉलेज प्रशाशन ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर देने का निर्णय लिया।
अब तक अंकुश सादी व्हील चेयर के सहारे अपना काम चला रहे थे. जो एक मेडिकल स्टूडेंट होने के नाते उनके लिए तकलीफदेह था. कई बार तो उन्हें कही आने जाने के लिए अपनी माँ के सहारे निर्भर रहना पड़ता था पर अब कॉलेज ने जो व्हीलचेयर उपलब्ध कराई है उससे उनका काम काफी हद तक आसान हो गया है।
गुरुवार को ही कॉलेज के डीन ने व्हीलचेयर अंकुश को सौंपी। यह पहला मौका था जब इस तरह की कोई सामग्री किसी छात्र को कॉलेज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।
admin
News Admin