Nagpur: निर्वाचन क्रियान्वयन तंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक, कलेक्टर ने नियमों को सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश
नागपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने आगामी आम चुनाव-2024 के संबंध में आयोजित बैठक में नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों को चुनाव कार्य के प्रति सतर्क एवं प्रतिबद्ध रहने के निर्देश दिये। इस बैठक में जिले के 22 से अधिक प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में चुनाव आयोग द्वारा विकसित सीवीजीआईएल एप एवं ई-एसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान इटनकर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को आदर्श आचार संहिता के बीच संपन्न कराने के लिए प्रवर्तन तंत्र के सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया, नियमों और समय-समय पर आने वाली विभिन्न समस्याओं को देखते हुए सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। इस संबंध में प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित बोर्ड अधिकारियों और पुलिस विभाग को नागपुर जिले से लगे तेलंगाना और मध्य प्रदेश की सीमा को ध्यान में रखते हुए अधिक सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ उन्होंने बैंक के माध्यम से बड़े वित्तीय लेनदेन को लेकर सतर्कता बरतने और राष्ट्रीय एवं सहकारी बैंकों की कैश वैन पर क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि आयकर विभाग तथा अन्य खर्चों को आवश्यकतानुसार नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस विभाग समय-समय पर सहायता प्रदान करेगा।
admin
News Admin