MIDC स्थित गेम जोन में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक
नागपुर: हिंगना MIDC पुलिस थाना अंतर्गत प्ले जोन है , अभी हाल में इस प्ले ज़ोन का उद्घाटन हुआ था , जिसके बाद से यहां बड़ी संख्या में युवा यहां मनोरंजन के लिए आते है। इस प्ले जोन में शनिवार की सुबह अचानक से आग लग गई , बताया जा रहा है कि शर्त सर्किट होने से ये आग लगी होगी। आग तेजी से फैलने लगी , ये देख तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियों घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
इस आग में प्ले ज़ोन के लाखों रूपये के सामान जलकर बर्बाद हो गई है , दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया , लेकिन इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
गनीमत रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ , इस मामले में पुलिस आगे की जाँच पड़ताल कर रही है।
admin
News Admin