नाबालिग के साथ बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नागपुर: अजनी थाना अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आकाश विजय शर्मा (22, अजनी) के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम के जरिये नाबालिग की पहचान युवक से हुई थी। इस दौरान आरोपी ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ जबरदस्ती की। जब किशोरी के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने आरोपी के खिलाफ अजनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin