उपराजधानी के आसमान को बादलों ने घेरा, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी

नागपुर: विदर्भ सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट की चेतवानी जारी की है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है। बुधवार सुबह से ही उपराजधानी के आसमान को बादलों ने घेर लिया है। जिसके तहत शहर में कभी भी बारिश हो सकती है।
ज्ञात हो कि, दक्षिण-पश्चिम मानसून विदर्भ पहुंच चुका है। मंगलवार को यवतमाल जिले के सीमावर्ती शेत्रो सहीत अकोला जिले के कई हिस्सों में जामकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन विदर्भ के तमाम हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है।

admin
News Admin