इस वर्ष विदर्भ में लंबा खिंचेगा मानसून,अनुमान से अधिक बारिश अब तक हो भी चुकी है

नागपुर- नागपुर समेत विदर्भ में इस वर्ष मानसून तय तिथि से आगे बढ़ेगा। सामान्यतः 10 अक्टूबर तक विदर्भ से मानसून लौट जाता है लेकिन इस बार इसके 15 अक्टूबर या उससे अधिक समय तक भी बढ़ने का अनुमान है.नागपुर स्थित मौसम विभाग के उपमहानिदेशक एल एम शाहू ने बताया कि उनके विभाग का आकलन जो बता रहा है उसके मुताबिक मानसून की समवयवधि आगे बढ़ेगी।इसके लिए वो प्रमुख तौर से ग्लोबल वार्मिंग को जिम्मेदार मानते है.देश में मानसून की वापसी राजस्थान से होती है लेकिन वहां अब भी बारिश शुरू है.राजस्थान से मानसून की वापसी मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र होते हुए दक्षिण के राज्यों से होती है.शाहू ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है जिस वजह से आने वाले समय में भी बारिश होगी।
विदर्भ में पूरे सीजन में 950 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन अब तक 1300 मिली मीटर से अधिक बारिश हो चुकी है
विदर्भ में पूरे मानसून सीजन में 950 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस वर्ष 1300 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है.जो अनुमान और अब तक के रिकॉर्ड से काफी अधिक है.और इसी मानसून के सीजन में विदर्भ में 24 घंटे में बारिश का सेकंड हाईएस्ट रिकॉर्ड बना है.एक दिन में इस सीजन में सबसे अधिक 127 मिलीमीटर बारिश हुई है.जबकि 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड 1991 का है.इस वर्ष महज 24 घंटे में 184 मिली मीटर बारिश हुई थी.
अगले चार से पांच दिन बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार रात नागपुर में बारिश होगी लेकिन अगले चार से पांच दिन बारिश से राहत मिलेगी।इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे ऊपरी दबाव के क्षेत्र के कारण नागपुर,वर्धा समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

admin
News Admin