Nagpur: सांसद श्याम कुमार बर्वे ने जिलाधिकारी से की मुलकात, श्मशान घाट के लिए NOC सहित प्रस्ताव जल्द भेजने की मांग

नागपुर: जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले कन्हान के नागरिकों के लिए बनने वाले श्मशान घाट प्रकरण को लेकर गुरुवार सुबह रामटेक सांसद श्याम कुमार बर्वे ने जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर से मुलाकात कर श्मशान घाट को लेकर चर्चा की। कन्हान नगर परिषद प्रशासन ने श्मशान घाट को लेकर जिलाधिकारी नगरपालिका शाखा को 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है।
कन्हान के नागरिकों को 78 साल बाद मिलने वाले श्मशान घाट को लेकर वर्तमान समय में सांसद श्याम कुमार बर्वे एवं नगर परिषद प्रशासन मिल कर युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।
इसी प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर से सांसद श्याम कुमार बर्वे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल भी मिला। इस शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी द्वारा ठराव, सभी विभागों की NOC सहित प्रस्ताव जल्दी से जल्दी भेजने आदेश कन्हान नगर परिषद के अधिकारियों को दिए हैं।

admin
News Admin