एमएसआयडीसी करेगी सभी बाजारों का विकास, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने काम सौंपने का दिया आदेश
नागपुर: हालही में राज्य में गठित हुए महाराष्ट्र स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को नागपुर में कई अहम् जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है. कॉर्पोरेशन को नागपुर के प्रमुख नेताजी मार्केट,कॉटन मार्केट के साथ इतवारी के कई अहम हिस्सों के विकास की जिम्मेदारी सौंपी जानी है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने नागपुर के विभिन्न विकास कामों के सन्दर्भ में बैठक ली. इस बैठक में कॉर्पोरेशन को इन विकास कामों को सौंपे जाने का निर्देश दिया गया।
नागपुर शहर के विभिन्न विकास कामों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक की. इस बैठक में विकास कामो के सन्दर्भ में कई अहम निर्णय लिए गए. राज्य में मुलभुत सुविधाओं के विकास के लिए गठित किये गए महाराष्ट्र स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को शहर के प्रमुख बाजारों के विकास की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस बैठक में कॉर्पोरेशन के प्रमुख ब्रजेश दीक्षित भी मौजूद थे।
गड़करी ने नागपुर महानगर पालिका को एमएसआयडीसी से एमओयू कर इस काम को करने का निर्देश दिया है. एमएसआयडीसी शहर के नेताजी मार्केट,कॉटन मार्केट, गोल बाजार, के साथ ईतवारी से जुड़े हुए हरिगंगा बिल्डिंग, लोहा ओली, पोहा ओली, अनाज बाजार, दही बाजार, भाजी बाजार का विकास करेगा।
गौरतलब हो की एमएसआयडीसी को नागपुर के नए कलेक्टर ऑफिस के निर्माण की जिम्मेदारी दिए जाने की भी चर्चा है.. इसी बीच यह नए काम सौंपे गए है. इसके अलावा महल भाग में स्थित कल्याणेश्वर मंदिर के विकास और गांधीबाग में स्थित पुलिस कॉलोनी को नए सिरे से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किये जाने को लेकर भी चर्चा हुई.
गड़करी ने नागपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बंद बड़े सिग्नल को दुरुस्त करने और नए सिग्नल लगाए जाने का भी निर्देश पुलिस विभाग को दिया। गड़करी ने फूटारा परिसर में सोलर पैनल की व्यवस्था करने का भी निर्देश प्रशासन को दिया।
admin
News Admin