पीपीपी मॉडल पर तैयार होंगे मनपा के बाजार, ड्राफ्ट तैयार करने का हो रहा काम
नागपुर: शहर के बाजारों के विकास के लिए मनपा ने पीपीपी मॉडल को अपनाया है। मनपा अपने बाजारों के विकास की जिम्मेदारी एमएससआईडीसी को सौपने जा रही है। जल्द ही एमएससआईडीसी और मनपा की बीच सामंजस्य करार होने वाला है। फ़िलहाल करार के ड्राफ्ट को तैयार करने का काम शुरू है।
admin
News Admin