Nagpur: 4 से 9 जुलाई के बीच आजाद हिंद सहित 12 ट्रेनों रद्द, मेगा ब्लॉक के चलते निर्णय

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) से गुजरने वाली आजाद हिंद सहित 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 4 से 9 जुलाई के बीच यह सभी ट्रेनें रद्द रहेगी। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर मंडल के तहत आने वाले सांकराईल-संतरागाछी लिंक लाइन (Sankrail-Santragachhi Link Line) को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का काम किया जा रहा है, इस के चलते यह मेगा ब्लॉक शुरू है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द:
- 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस,
- 6,7 व 8 जुलाई की 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस,
- 4 जुलाई की 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस,
- 6 जुलाई की 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस,
- 5 जुलाई की 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस,
- 7 जुलाई की 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस,
- 6 जुलाई की 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस,
- 9 जुलाई की 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस,
- 6 जुलाई की 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस और
- 8 जुलाई की 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस का शामिल है.

admin
News Admin