Nagpur: भंडारा रोड पर शक्कर से भरे ट्रक में लगी आग, वाहन पूरी तरह जलकर हुआ खाक

नागपुर: नागपुर के पारडी इलाके में भंडारा रोड पर आर्य मोटर के सामने शक्कर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. यह दुर्घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे के दौरान हुई.
घटना की सूचना मिलने पर कलमना फायर स्टेशन से एक दमकल गाड़ी घटनास्थल पहुंची. इस आग में ट्रक के चालक का केबिन और इंजन जल गया. इस ट्रक के पिछले हिस्से के साथ ही शक्कर को ढांक कर रखी गई ताडपत्री भी जल गई.
समय रहते दमकल गाड़ी पहुंचने से आग पर जल्द काबू प् लिया गया. इसके साथ ही लकड़गंज फायर स्टेशन से भी मदद के लिए एक गाड़ी घटनास्थल पर बुलाई गई. यह आग ट्रक की वायरिंग में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की जानकारी है.

admin
News Admin