Nagpur: आधी रात दो मंजिला इमारत ढही, कोई हताहत नहीं
नागपुर: उत्तर नागपुर के हबीब नगर नवीन वस्ती टेका नाका स्थित चांभर नाला के किनारे एक दो मंजिला इमारत देर रात ढह गई. इमारत की हालात जर्जर होने के कारण लोगों ने पहले ही इसे खाली कर दिया था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
मुश्ताक अहमद अंसारी का परिवार चंभर नाले के बगल में इस जर्जर दो मंजिला इमारत में रहता था. इस भवन की हालत जर्जर हो गई थी. इस इमारत में मौजूद लोग पहले ही वहां से चले गए थे क्योंकि यह किसी भी वक्त ढह सकती थी. उन्होंने घर का सामान बाहर निकाल लिया था. रात करीब 11 बजे यह दो मंजिला इमारत पीछे नहर में गिर गई.
admin
News Admin