Nagpur: स्क्रैप बेंचकर मध्य रेलवे हुआ मालामाल, कमाए 483 करोड़

नागपुर: मध्य रेलवे यात्री और माल भाड़े के अलावा अन्य स्रोतों से सबसे ज्यादा कमाई करता रहा है. अब आयरन स्क्रैप आय का प्रमुख स्रोत बनता जा रहा है। मध्य रेलवे ने 'जीरो स्क्रैप मिशन' अभियान लागू किया है। सभी स्टेशनों, विभागीय प्रतिष्ठानों, कार्यशालाओं, शेड आदि से रद्दी सामग्री एकत्र की गई। इसकी बिक्री से 483 करोड़ और 29 लाख रुपए जुटाए गए हैं।
विभाग ने पिछले साल 355 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था। उसकी तुलना में अधिक स्क्रैप राजस्व एकत्र किया गया था। यह 36 प्रतिशत से अधिक है। मध्य रेलवे ने दावा किया है कि कचरे के निपटान से न केवल राजस्व प्राप्त होता है बल्कि क्षेत्र को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल रखने में भी मदद मिलती है। यह स्क्रैप की बिक्री से अब तक की सबसे ज्यादा कमाई बताई जा रही है।

admin
News Admin