Nagpur: दोपहर में फिर बरसे बादल, फसलों को हुआ भारी नुकसान

नागपुर: नागपुर शहर सहित जिले में लगातार दूसरे दिन तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे। दो दिनों से हो रही बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान खेती और फसलों को हुआ है। ज्ञात हो कि, मौसम विभाग ने नागपुर सहित विदर्भ के कुछ जिलों में तीन दिन तक बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की थी।
जिलाधिकारी ने दिए पंचनामें के आदेश
जिले में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर जिलाधिकारी बिपिन इटनकर ने अधिकारियो को नुकसान का पंचनामा करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि, सरकारी प्रावधानों को तहत हम किसानों और बारिश से प्रभावितो के साथ खड़े हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने नागरिकों से सावधानी बरतने का आवाहन भी किया।

admin
News Admin