Nagpur: क्राइम यूनिट पांच की लापरवाही पर चला आयुक्त का हंटर, पूरी टीम हुई लाइन हाजिर

नागपुर: क्राइम ब्रांच यूनिट पांच पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का हंटर चला है। आयुक्त ने काम पर लापरवाही बरतने को लेकर पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच यूनिट पांच के थानेदार किशोर पर्वते सहित पूरी टीम हैं। क्राइम ब्रांच के बाद यशोधरा नगर पुलिस टीम पर भी गाज गिरने की बात कही जा रही है। आयुक्त के इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
ज्ञात हो कि, यशोधरा नगर क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में इन दिनों गौ तस्करी और गोवंश के अवैध कत्लखाने बड़ी मात्रा में शुरू होने की शिकायतें सीपी अमितेश कुमार को मिल रही थी। उन्होंने क्राइम ब्रांच के यूनिट पांच और यशोधरा नगर पुलिस को इन अवैध कत्लखानों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
रविवार को यूनिट तीन ने की कार्रवाई
आयुक्त के आदेश पर यूनिट पांच द्वारा कार्रवाई नहीं करने के बाद आखिरकार रविवार को क्राइम ब्रांच के यूनिट तीन को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने घनी आबादी वाले इलाकों में काफी मशक्कत के बाद तीन अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। सबसे पहले आरिफ बाबा उर्फ बाबा कुरैशी और सोनू मुस्ताक कुरैशी पर कार्यवाही की गई। उनके पास से 24 गोवंश और माल वाहन जब्त किया गया।
इसके बाद टीपू सुल्तान चौक के समीप नदीम शेख अहमद कुरेशी, शेख अहमद इब्राहिम कुरैशी और मोहम्मद फिरोज करीम अंसारी पर कार्यवाही की गई ।उनके पास से 10 गायों और ऑटो रिक्शा जब्त किया गया ।इसके बाद अकरम वकील और हैदर के कत्लखाने पर छापा मारा गया। यहां से 19 गोवंश और करीब 1000 किलोग्राम गोमांस जब्त किया गया। ये सभी कार्रवाइयाँ क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम से सीपी अमितेश कुमार को अपेक्षित थी।
पुलिस के छत्रछाया में चलाये जा रहे थे कत्लखाने
आयुक्त ने इस कार्रवाई के लिए यूनिट पांच को आदेश दिया था, लेकिन न तो यशोधरा नगर और न ही क्राइम ब्रांच ने कोई कार्रवाई की। चर्चा शुरू है कि, इस क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के छत्रछाया में ये सभी क़त्ल खाने चलाये जा रहे थे। इसी के चलते ही आयुक्त ने क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के थानेदार किशोर पर्वते सहित पूरी क्राइम ब्रांच की टीम को हेड क्वार्टर रवाना कर दिया गया है ।

admin
News Admin