Nagpur Corona Update: दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में आए 195 नए केस

नागपुर: उपराजधानी (Second Capital Nagpur) में दो दिन की राहत के बाद बुधवार को फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ गए हैं। बुधवार को जिले में 195 नए मामले सामने आएं हैं। इसके बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 934 हो गई है। इस बात की जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति (District Health Department) ने दी।
जारी आकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में आए कुल मामलों में 114 केस ग्रामीण और 79 मामले शहरी भाग से सामने आएं हैं। इसी के साथ जिले के बाहर दो केस दर्ज किये हैं। एक तरफ जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, वहीं ठीक होने वालो की संख्या भी बढ़ी है। पिछले एक दिन में 130 मरीज ठीक हुए हैं।

admin
News Admin